झोला छाप डाक्टरों पर होगी कार्रवाई चार संदिग्ध डॉक्टरों को सीएस ने किया तलब

धनबाद : बिना एमबीबीएस की डिग्री के मरीजों की चिकित्सा के नाम पर खिलवाड़ करनेवाले फर्जी डॉक्टरों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान छेड़ दिया है.

सिविल सर्जन के निर्देश पर गुरुवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. पीपी सिंह और केंदुआडीह पीएचसी के डॉ. सुशील कुमार ने लोयाबाद और केंदुआ क्षेत्र के चार डॉक्टरों के क्लिनिकों की जांच की.

दोनों अधिकारियों ने लोयाबाद की दो, करकेंद के एक और बांसजोड़ा के एक क्लिनिक की जांच की. अधिकारियों ने उन क्लिनिकों का संचालन कर रहे डॉक्टरों से एमबीबीएस की डिग्री और निबंधन संख्या दिखाने को कहा पर वे तत्काल यह नहीं दिखा पाए. सभी डॉक्टरों ने कहा कि उनकी डिग्रियां घर में रखी हुई है.

अधिकारियों ने उन्हें साफ तौर पर कहा कि डिग्रियां क्लिनिक भी रखनी है. चारों डॉक्टरों को तमाम डिग्रियां और निबंधन संख्या के साथ शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में तलब किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को चारों के डिग्रियों की जांच की जाएगी. अगर डिग्रियां नहीं मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Web Title : FOUR SUSPECTED DOCTORS SUMMONED BY CS