झांसा देकर 3.75 लाख रुपए का गबन, आरोपी भेजा गया जेल

धनबाद : धनबाद पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपया हड़पने वाले मनोज कपूर को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भूली निवासी मनोज कपूर पंडित क्लिनिक रोड स्थित शिवम मेडिको में काम करता था. काम करने के दौरान उसने नकली डायरी बना कर संचालक को झांसा देकर 3.75 लाख रुपए का गबन कर लिया था.

मामला सामने आने के बाद उसने सभी पैसा लौटा देने का वादा किया था. लेकिन बाद में मुकर गया. इसको लेकर दुकान संचालक राकेश कुमार ने मनोज के खिलाफ 27 सितंबर को धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मनोज फरार चल रहा था. पुलिस ने शनिवार को मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Web Title : FRAUD ACCUSED ARRESTED