मध्य विद्यालय के पास युवक की हुई जमकर धुनाई

राजगंज : शनिवार को राजगंज स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के ठीक बगल में स्थित हन्नी कैफ़े में जम कर मार पिट हुई. बताया जा रहा है की तोपचांची के एक युवक धावाचिता की एक युवती के साथ चौमिन खाने के लिए उक्त कैफ़े में पहुँचा था. इस बात की ख़बर युवती के चाचा और भाई को मिल गई. फिर क्या था युवती के चाचा व भाई उक्त कैफ़े में पहुँच गए और युवती को घर भेज दिया और युवक की जम का धुनाई कर दी. दोनों इंटर कॉलेज राजगंज में पढाई करते हैं, कॉलेज के बाद वे लोग वहां पहुँचे थे.

Web Title : YOUG BOY BEATEN NEAR MIDDLE SCHOOL RAJGANJ