सीआईएसएफ ने किया मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

धनबाद : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बीसीसीएल इकाई ने रविवार को नेहरू कम्पलेक्स के पास सीआईएसएफ परेड ग्राउड में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया. मैच का उद्घाटन सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक उत्तम कुमार सरकार ने किया.मैत्री क्रिकेट मैच में कुल 10-10 ओवर का मैच करवाया गया, जिसमें राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं अन्य पद के बीच मैच खेला गया.

खेल के समापन पर अन्य पद की टीम ने 8 विकेट से मैच में जीत हासिल की. अन्य पद की टीम के कप्तान प्रधान आरक्षक जी.डी. मुन्सी राम थे. मैच के दौरान वरिष्ठ कमांडेन्ट नेमहास तिर्की, उप कमांडेन्ट अशिस कुमार कुन्दन, सहायक कमांडेन्ट डी. भटटाचार्य, सहायक कमांडेन्ट एस.के. दास एवं लगभग 300 की संख्या में सीआईएसएफ बल के सदस्य उपस्थित थे.

मैच का समापन उप महानिरीक्षक उत्तम कुमार सरकार के द्वारा किया गया. मैच समापन के दौरान उप महानिरीक्षक ने बताया कि आने वाले समय में अन्य बल सदस्यों के बीच अन्य मैच का आयोजन भी किया जाएगा.

Web Title : FRIENDLY CRICKET MATCH HELD AT CISF PARADE GRAUD