झरिया : बस्ताकोला क्षेत्र के घनुडीह पांच नंबर बंद चानक से सोमवार को गैस का रिसाव शुरु होने से आस पास के लोगों मे अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने स्थानीय प्रबंधन से गैस रिसाव रोकने की मांग की.
जिस जगह पर गैस रिसाव हो रहा है. उसके आस पास एक सौ गैर बीसीसीएल कर्मियों का घर है. स्थानीय निवासी रेणू देवी, यशोदा देवी, कंचन देवी, ललिता देवी, रामचंद्र का कहना है कि प्रबंधन इस चानक को पहले बंद कर दिया था.चानक के मुहाने को ढलाई कर पैक कर दिया था.
दो दिनो पूर्व से हलका गैस रिसाव शुरु हुआ. और सोमवार से ढलाई एकाएक बैठ गयी. इसके कारण गैस और धुआं तेजी से निकलना शुरु हो
गया है. लोगों का कहना है कि घनुडीह परियोजना में लगी आग को दबाने के लिए प्रबंधन द्वारा उसमें ओवी की भराई की जा रही है. जिसके कारण अंदर ही अंदर आग आगे बढ़ती जा रही है.
लोगों ने मांग किया है कि उन्हें जेआरडीए के तहत पुर्नवास की व्यवस्था करायें. वे लोग क्षेत्र छोड़कर चले जायेंगे. परियोजना पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार का कहना है कि यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित है. प्रबंधन की ओर से पहले भी नोटिस देकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा जा चूका है.