राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने किया कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

धनबाद : सूबे की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू धनबाद के गोविंदपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय पहुंची जहाँ उन्होंने कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण व नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान विद्यालय के छत्राओ द्वारा स्वागत गान के बाद संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

इस मौके पर सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल समेत जिले के उपयुक्त ए दौड़े, धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. वही महामहिम ने छत्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां शख्त व चट्टानी ताकत वाली बने.

अपनी आत्मरक्षा खुद करें पढ़लिख कर बड़े बड़े पदों पर पहुंचे .राज्यपाल ने कस्तूरबा के बच्चियो को प्रेरित करते हुए कहा की न सिर्फ अपना बल्कि जिस गांव समाज से बच्चियां आती हैं उसे विकसित बनाने का बीड़ा आप अपने कंधो पे उठायें.

मानव सम्पदा का विकास बहुत जरुरी है, झारखण्ड में मानव सम्पदा के विकास से ही झारखण्ड समृद्ध हो सकता है. आप खुद को मन से कमजोर न महसूस करें, फौलाद की ताकत आपमे हैं, यह बोलते हुवे वे भावुक हो गयी.

बेटियां परी हैं और एक सफेद कपडे की तरह होती हैं, उसमे दाग नही लगना चाहिये. उसकी पवित्रता बरकरार रहनी चाहिए. अंत में उन्होंने कहा कि स्पॉटलेस डायमंड बने बेटियाँ यही मेरी हार्दिक कामना है.

Web Title : GOVERNOR DRAUPADI MURMU UNVEILED BY KASTURBA GANDHI STATUE