श्री श्री हनुमंत कथा के लिए भूमि पूजन

चिरकुंडा : श्री श्री हनुमंत कथा के लिए रविवार को राणी सती मंदिर चिरकुंडा के समीप भूमि पूजन किया गया. इसके साथ ही 12 से 16 दिसंबर तक पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा के लिए पंडाल और मंच निर्माण का काम शुरू हो गया.

कथा वाचन वृंदावन निवासी संत प्रदीप कौशिक महाराज करेंगे. भूमि पूजन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सह वनवासी कल्याण केंद्र के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश देवरालिया ने किया. इस मौके पर धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, चिरकुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष डबलू बाउरी, कथा आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण लाल रूंगटा, नीले गढय़ाण, प्रदीप अग्रवाल, विनय सिंह, दशरथ साव, अनिल शर्मा, बजरंग जालान, मुख्य रूप से उपस्थित थे.

भूमि पूजन में चिरकुंडा, कुमारधुबी, बराकर आदि से बड़ी संख्या में लोग आए थे. सबने भगवान श्री राम और श्री हनुमान के जयकारे लगाकर कथा को सफल बनाने का संकल्प लिया.

उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में नरेश चंद्र मिश्र, आनंद शर्मा, अजय मधुगडिय़ा, बाबी, गोविंद सिंह, अरविंद अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, सचिन अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, श्याम गाडिया, टुली शर्मा, पार्षद अरुण कांत गोस्वामी, रवि गढय़ाण, पवन शर्मा, गोविंद शर्मा, मिठू गढयाण, राम अवतार, अधिवक्ता भरत सिंह, धनु अग्रवाल आदि शामिल थे.

Web Title : HANUMANTHA GROUND BREAKING CEREMONY FOR FICTION