हजारीबाग आयुक्त के साथ धनबाद के अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक

धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र आज धनबाद पहुंचे.  सर्किट हाउस में उन्होने सभी विभागो के प्रमुख के साथ परीचात्मक बैठक की. आयुक्त बनने के बाद मिश्र का धनबाद आने का यह पहला अवसर रहा.

बैठक में उन्होने विशेष तौर पर सभी विभागो को कल्याणकारी योजनाओ में तेजी लाने का निर्देश दिया. मुख्य रूप से उन्होने किसान फसल बीमा योजना , वृद्ध , विकलांग , विधवा पेंशन योजना , मनरेगा , श्रम विभाग में मजदूरों का पंजीकरण आदि पर जानकारी ली.

बैठक के पश्चात आयुक्त ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद में नरेगा की स्थिति अच्छी पायी गयी है.

इसके अलावे प्रधानमंत्री इंप्लाइमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (पीएमईजीपी) में बैंको के कार्य प्रणाली में गति लाने की जरूरत है. इसके लिए उपायुक्त को बैंको के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है.

उन्होने राजस्व पर को लेकर कहा कि धनबाद की स्थिति बहुत ज्यादा खराब नही है पर इसे और बेहतर करने की जरूरत है. प्रमंडल स्तर पर एक्साईज , कामर्शिल डिपार्टमेंट के साथ जल्द ही हजारीबाग में बैठक की जायेगी

Web Title : HAZARIBAGH COMMISSIONER WITH DHANBAD OFFICIALS INTRODUCTORY MEETING