27 को स्वास्थ्य मंत्री आएंगे धनबाद

धनबाद : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी 27 को धनबाद आएंगे. वे डिगवाडीह 10 नंबर में समाजसेवी स्व. राम परिखा राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और भुइफोड़ में चंद्रवंशी समाज के सामुदायिक भवन की आधारशिला रखेंगे. यह जानकारी अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय सदस्य बाल मुकुंद दिवाकर ने दी.

 

Web Title : HEALTH MINISTER WILL IN DHANBAD ON 27 JULY