धनबाद रेल मंडल में चला टिकट चेकिंग अभियान

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के गोमो, धनबाद, हजारीबाग रोड, चंद्रपुरा, बरकाकाना, कतरास व अन्य रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह से आरपीएफ के वरीय कमांडेट के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

सभी पोस्ट प्रभारी व अन्य अधिकारी अभियान में शामिल थे.

टिकट चेकिंग अभियान में कुल 1453 मामले सामने आए, जबकि लक्ष्य एक हजार का था.

अभियान में 1158 बेटिकट यात्री, 118 अनबुक्ड लगेज व 117 अन्य मामले पकड़े गए.

 पकड़े गए सभी मामले से  से रेलवे को चार लाख सत्तर हजार सात सौ चैदह रूपये की वसूली जुर्माना राशि के तौर पर हुई.

यह जानकारी धनबाद रेल मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

Web Title : DHANBAD RAIL DIVISION INITIATED TICKET CHECKING DRIVE