समाचार पत्र विक्रेता के इलाज के लिए लगा हेल्प कैम्प

धनबाद : अस्पताल में भर्ती समाचार पत्र विक्रेता शंभु जायसवाल के इलाज में मदद के लिए सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के पास कैंप लगाया गया. समाचारपत्र विक्रेता समिति की ओर से लगाए गए इस कैंप में हॉकरों, एजेंटों और प्रेस कर्मियों से सहायता राशि इकट्ठा की गई.

समिति के अध्यक्ष यदुनाथ मंडल ने बताया कि शंभु कुछ दिनों पहले एक बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी आर्थिक सहायता के लिए कैंप लगाया गया. आयोजन में अंकुर मंडल, रामरक्षा सिंह, साहुल सिंह, सुशील, विश्वकर्मा, मंटू, संतोष, नंद शर्मा, जीतेंद्र मिश्रा आदि ने अहम भूमिका निभाई.

Web Title : HELP CAMP FOR TREATMENT OF NEWSPAPER SELLER