मुर्राडीह में मस्जिद की छत ढ़लाई, उमड़ी भीड़

बरवाअड्डा : गोविन्दपुर प्रखंड अन्तर्गत मुर्राडीह गांव में मस्जिद की ढ़लाई में भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर ढ़लाई को कामयाब बनाया. ढ़लाई से पूर्व मिलादुन नबी आयोजित किया गया.

जिसमें मस्जिद के इमाम मौलाना हबीबुर्रहमान मिशवाही, मौलाना अब्दुर्रशिद, मुफ्ति फुजेल अहमद, मौलाना नशीम समेत दर्जनों उलेमाओं ने तकरीर कर अल्लाह के राह में अपनी किमती कमाई अल्लाह के राह में खर्च करने के लिये प्रेरित किया.

सर्व प्रथम हाजी बदरूद्दीन अंसारी, शिक्षक शमसुल हक, मजीद अंसारी, इशहाक अंसारी, इसराईल अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मुख्तार अंसारी, रज्जाक अंसारी व हफाज अंसारी ने 11-11 हजार रूपया देकर मस्जिद में कड़ाही की शुरूआत की.

मौके पर मौजूद जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, झामुमो नेता मन्नू आलम, पैगाम अली, एजाज अहमद, धनबाद जिला कांग्रेस जिला सचिव सरफुद्दीन अंसारी, हाजी कासीम अली, हाजी उमर अली, हाजी समरूद्दीन अंसारी आदि लोगों ने कड़ाही डाले और नेक राह में खर्च करने के लिये प्रेरित किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने मे कौसर अंसारी, शमीम अंसारी, अयुब बाबा, मुस्ताक अंसारी, मोबीन अंसारी, लाल मोहम्मद, रमजान सलीम, समेत मुर्राडीह कमेटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर भारी संख्या में महीला व पुरूष मौजूद थे.

Web Title : ROOF MOLDING OF MOSQUE PEOPLE IN COOPERATION