स्कूल में साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन

बरवाअड्डा : वनांचल पब्लिक स्कूल सुसनीलेवा में सोमवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता दो ग्रुप में हुई. इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने विज्ञान विषय में अपनी समझ कोविकसित किया.

प्रतियोगता में सोमिया प्रकाश, श्रेय प्रकाश, शिवानी कुमारी, मो­ सालेन, पलक गुप्ता, आसिया प्रवीन, निभा कुमारी, रोहित कुमार बाउरी आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

मौके पर प्राचार्य मोहम्मद शाहजंहा ने भारत के पूर्व राष्टंपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर विधार्थी को चलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर राजीव मंडल, तापस मंडल, तासीर अंसारी, अनामिका पोली, रेणु कुमारी, शब्बीर शेख, रेहान खान आदि उपस्थित थे.

Web Title : SCIENCE PROJECT COMPETITION HELD AT BARWADDA