आइआइटी की छात्रा के फर्जी आईडी से वैज्ञानिक को आपत्तिजनक मेल

धनबाद : आइएसएम आइआइटी धनबाद की एक छात्रा के मेल से एक वैज्ञानिक को आपतिजनक मेल भेजे जाने का मामला सामने आया है. छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में की है. बयान के आधार पर पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु की है.

छात्रा ओडिशा की रहने वाली है. उसने बताया कि वह ‘फ्यूल एंड मिनरल’ में रिसर्च कर रही है. 17 फरवरी को उनके प्रोफेसर ने उसे बताया कि उसकी आइडी से एक मेल चेन्नई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रभाकर को भेजा गया था जो काफी आपत्तिजनक है.

मेल पर उसी छात्रा का पूरा नाम था. लेकिन छात्रा ने कहा की यह आईडी उसकी नहीं है. पुलिस को दी गई शिकायत छात्रा ने उक्त आइडी को फर्जी बताया और किसी दुसरे ने उसकी प्रतिष्ठा खराब करने के मकसद से उक्त फर्जी आइडी बनाई है.

Web Title : IIT STUDENT SCIENTIFIC OFFENSIVE MAIL FROM FAKE IDS