झरिया राज परिवार के सुजीत सिंह का निधन

झरिया राज परिवार के सुजीत सिंह का शुक्रवार को बोकारो जेनरल अस्पताल में निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

शनिवार को दामोदर नदी किनारे मोहलबनी घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके बेटे शौर्य प्रताप सिंह ने मुखाग्नि दी. सुजीत के परिवार में पत्नी और आजसू नेत्री माधवी सिंह, बेटा शौर्य और आठ साल की बेटी समृद्धि है.

झरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कुमार साहू, आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो, वंशराज सिंह, शिवबालक पासवान आदि ने सुजीत के निधन पर गहरी संवेदना जताई है. 

सुजीत देश की आजादी के समय झरिया के राजा रहे दिवंगत शिव प्रसाद सिंह के तीसरे बेटे ठाकुर श्यामा प्रसाद सिंह के दूसरे बेटे थे.

Web Title : JHARIA ROYALS SUJIT SINGH DEAD