झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने की जनसुनवाई

धनबाद : धनबाद के टाउन  हॉल में झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा आज झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत वितरण दर के निर्धारण हेतु जन सुनवाई की गई.

रांची से आये आर.एस सिंह ने जन सुनवाई करते हुए बिजली उपभोग्ताओ की समस्याए सुनी.

इस जन सुनवाई में बिजली उपभोग्ताओ ने धनबाद में लगातार बिजली की समस्या और बिजली बिल के बारे में बताते हुए कहा की धनबाद में बिजली विभाग अपने मन की करता है. यहाँ कई कई घंटे बिजली नहीं रहती है जिसके कारन कई काम प्रभावित हो रहे है. मनमाने ढंग से बिजली बिल भी भेज दिए जाते है जिसके कारन उपभोग्ताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने आगे कहा की कई विभागों में बिजली का लाखो रूपया बकाया है लेकिन बिजली विभाग उनके लाइन नहीं काटने के बजाय वैसे उपभोग्ताओ का लाइन काटने में सक्रियता दिखाताहै जिनका मात्रा तीन हजार रूपया बाकी हो.

वही झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग के आर.एस सिंह ने सभी उपभोग्ताओ की समस्या सुन जल्द से जल्द कारवाही जा आश्वाशन दिया है.

Web Title : JHARKHAND STATE ELECTRICITY REGULATORY COMMISSION HEARINGS