झारखण्ड मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण माह की शुरूवात

धनबाद : झारखण्ड मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण माह की शुरूवात धनबाद में लूबी सर्कुलर रोड स्थित पीएचसी से हुई. सिविल सर्जन ने 9 माह के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शिविर का उदघाटन किया.

सीएस ने बताया कि 28 फरवरी तक 9 माह से 1 वर्ष के शिशु को 1 चम्मच तथा 1 वर्ष से उपर के शिशु को दो चम्मच विटामिन ए की खुराक मिलेगी. यह सुविधा सभी आंगनबाड़ी में दी जायेगी.

उन्होने कहा कि इसके अलावे गभर्वती माताओ को आयरन की गोली दी जायेगी. इसके साथ साथ शिविर में कुपोषित बच्चों की जाँच भी करायी जा रही है.

जांच के दोरान बच्चें की केहुनी से तीन उंगली उपर की परिधि नापने के बाद वैसे बच्चें जिनकी परिधि 11.5 से कम पायी जा रही है उन्हे बेहतर ईलाज के लिए टुंडी , गोविन्दपुर और तोपचांची भेजा जायेगा.

 

Web Title : JHARKHAND TOP OF MATERNAL CHILD HEALTH NUTRITION MONTH