जूनियर अंडर 19 वॉलीबॉल का संघर्षपूर्ण फाइनल

धनबाद : डीएवी बनियाहीर ने तगड़ा संघर्ष कर विजेता का खिताब छीन लिया. वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर को 25—21, 25—23 और 25—23 से मात दी.

फाइनल पांच सेटों का था. इनमें संदीप कुमार, रंजीत राय, अमित मोदक विजेता टीम के और सुमन कुमार उपविजेता टीम के थे.

मुख्य अतिथि टाउन एडमिस्ट्रेटर एके बंका थे. टीमों को मोहन दास चटर्जी ट्राफी दिए गए.

इंडिभिजुअल प्राइज प्रमोद कपूर ने बांटे. मैच रेफरी रोहित मिश्रा, गौरव रश्मि, स्कोरर निशि कुमारी और शशांक भट्ट थे.

मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन टुनामेंट के सचिव सूरज प्रकाश लाल ने किया.

 

उपस्थित थे

मिहिर दास, शत्रुघ्न पाल, प्रशांत बनर्जी प्रियदर्शी कुमार, विकास मुखर्जी, पवन यादव, नीरज कुमार, विजय साव, अशोक दास.

Web Title : JUNIOR UNDER 19 FINALS CONTESTED VOLLEYBALL

Post Tags:

Volley Ball