केके पॉलिटेक्निक के छात्रों ने डीसी को सौंपा आवेदन

धनबाद : केके कॉलेज ऑफ इंजीनयरिंग एंड मैनेजमेंट डिप्लोमा सत्र 2013-16, सैकेण्ड सिफ्ट आरक्षित वर्ग के छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर डीसी से मुलाकात कर आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आगे की पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है. हम सभी गरीब परिवार से आते हैं.

झारखण्ड के अन्य पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्रों को छात्रवृत्ति मिल चुका है लेकिन हमलोगों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इसके बावत जिला कल्याण पदाधिकारी से संपर्क करने पर कहा गया कि केके पॉलिटेक्निक का मान्यता प्रमाण-पत्र जमा नहीं है. इस वजह से कल्याण विभाग को रुपये आवंटित नहीं किये गये हैं जबकि ई कल्याण के वेबसाइट पर छात्रवृत्ति का चार्ट दिखाया गया है.

हमलोगों का दूसरा सत्र शुरू हो चुका है लेकिन पहले ही सत्र का अबतक भुगतान नहीं किया गया है. छात्रवृत्ति की राशि एक साल में आरक्षित वर्ग को 37500 स्वीकृत है. डीसी से मिलनेवाले छात्रों में अनिल कुमार प्रजापति, नागभूषण, जैकी, विमलेश, अंकित, जितेन, राजेश, अनिल, अनुपम, गोविंद, राजकिशोर आदि शामिल थे.

Web Title : KK POLYTECHNIC STUDENTS ASSIGNED APPLICATION TO DC