विद्यालय में अनियमितता की जांच करने पहुंची टीम

कुमारधुबी : उच्च विद्यालय कुमारधुबी परिसर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा योजना के तहत पांच लाख की लागत से बन रहे कम्पुटर रूम में हो रहे अनियमितता की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को अभियंता की टीम ने आकर जांच किया. जांच के दौरान उन्होंने घटिया किस्म का ईंट, सरिया, सीमेंट बालू के मिश्रण में गुणवत्ता कमी और प्राकलन के मुताविक कार्य नहीं होने के कारण वहां मौजूद कमिर्यों को फटकार लगाई एवं अबिलम्ब कार्य रोककर खड़ी दीवालों को तोड़ने निर्देश दिया.

कार्य के प्राकलन का बोर्ड नहीं लगाए जाने पर भी आपत्ति जाहिर की. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हरे राम मिश्रा को दूरभाष पर खरी खोटी सुनाया. स्थानीय लोगो का कहना है की कार्य में अनियमितता प्रभारी प्राचार्य की मिली भगत से बनाया जा रहा हैं. जांच टीम में एई जयराम प्रसाद तथा जेई उमेश सिंह थे. जांच के दौरान विद्यालय के शिक्षकए कर्मी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Web Title : TEAM WENT TO CHECK IRREGULARITIES IN SCHOOL