वैशाखी अमावस्या पर काली पूजा का आयोजन

झरिया : वैशाखी अमावस्या के अवसर पर शनिवार की रात मोदीबिट्ठा ब्राह्मण बरारी में काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया.

यहा यह पूजा विगत दो सौ वर्षों से लगातार हो रही है. पहले यह पूजा चिडि़यांटांड़ में होती थी.

वहां भूधंसान होने के कारण मोदीबिट्ठा ब्राह्मण बरारी में शुरू किया गया है.

काली पूजा के अवसर पर डेढ़ पाठा की बली दिया गया.

साथ ही खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया.

रविवार की रात वहां भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा.

पुजारी आलोक चक्रवर्ती का कहना है कि यहां की पूजा दो सौ वर्ष पुरानी है.

लोग काफी श्रद्धा के साथ इस पूजा में शामिल होते है.

मौके पर शैलेंद्र भट्टाचार्य, काजल भट्टाचार्य, विश्वजीच चक्रवर्ती, उत्तम चक्रवर्ती, सुनील चक्रवर्ती आदि थे.

Web Title : KALI PUJA ON VAISHAKHI AMASYA AT JHARIA