श्यामा पूजा कमेटी को दिया पुरस्कार

धनबाद : भारतीय जिवन बीमा की ओर से पार्क मार्केट श्यामा पूजा कमेटी को बेस्ट काली पूजा पंडाल के लिए पुरस्कृत किया गया. कंपनी की ओर से पार्क मार्केट पूजा कमेटी को पंडाल, लाइटिंग एवं मूर्ति के लिए ओवर ऑल पुरस्कार से नवाजा गया. चिल्ड्रन पार्क में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने श्यामा पूजा कमेटी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

समारोह में चीफ लाईफ इंश्योरेंस एडवाइजर तारकनाथ दास ने बताया कि कंपनी द्वारा पूरे जिले के पूजा पंडालों का दौरा किया गया. इसके उपरांत श्यामा पूजा कमेटी को पुरस्कार के लिए चुना गया. समारोह में सूरज प्रकाश लाल, विकास सिंह, शिवा प्रसाद मित्रा, ज्योतिर्मय सरकार, राजू तिवारी, टिंकू सिंह, राजेन्द्र यादव, राजीव घोष आदि मौजूद थे.

Web Title : SHYAMA PUJA COMMITTEE AWARDED