झारखंड की साइकिलिंग टीम यूपी रवाना

धनबाद : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 5 से 8 नवंबर तक आयोजित 21वें राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड साइकिलिंग टीम भेलाटांड़ से रवाना हुई. टीम का नेतृत्व कर रहे झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव मोइनुद्दीन खान ने बताया कि चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

पुरुष कोच के रूप में तसलीम खान और महिला कोच अनिता कुमारी शामिल हैं. महासचिव मोइनुद्दीन खान ने टीम की सफलता पर भरोसा जताते हुए कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड की झोली में मेडल देंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, मुखिया गजाधर महतो, टिस्को सिजुआ ग्रुप के एचआर शिव शंकर, शैलेंद्र कुमार पाठक, जुबेर आलम, टीएसआर डीएस के यूनिट हेड कौशिक दास आदि ने साइक्लिस्टों को शुभकामना दी है.

Web Title : CYCLING TEAM DEPART UP