ठगी के मामले में कोलकाता पुलिस का छापा

धनबाद : 24 लाख रुपए की ठगी के एक मामले में कोलकाता पुलिस ने रविवार को धनबाद में तीन इलाकों में छापामारी की, लेकिन आरोपी नहीं मिले. कोलकाता पुलिस वापस लौट गई.

पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल 2014 को रोजमेरी लेन हावड़ा निवासी सुमीत अग्रवाल ने न्यू कार्मिक नगर के मनोज कुमार झा, पुराना स्टेशन के राजेश कुमार सिंह चीरागोड़ा के मिथिलेश सिंह के खिलाफ बहु बाजार थाना में ठगी की लिखित शिकायत की थी.

Web Title : KOLKATA POLICE RAID IN FRAUD CASE