क्रीड़ा भारती महोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ संपन्न

धनबाद : आठवां क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव गुरुवार को राजकमल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. चौदह दिनों तक चले खेल महोत्सव का आरंभ 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती से आरंभ. इस दरम्यान शूटिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, ताइक्वांडो, जूडो सहित मैराथन दौड़ का हुआ.

गुरुवार को अंतिम दिन कबड्डी व मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. इन खेलों का आयोजन राजकमल, पुलिस लाइन, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, मदर टरेसा स्कूल सिंदरी व यशोमति झरिया में हुआ. पूरे खेल महोत्सव में छह हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में कार्मल स्कूल की पलक वर्मा को सर्वश्रेष्ठ जूडो फाईटर खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया.

राजकमल स्कूल के प्रज्ज्वल कुमार एवं भूली विद्या मंदिर के विक्रम रजक को भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह में विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ी व क्लबों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव पाडिरेकर, विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर, राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी, झारखंड प्रदेश क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष फूल सिंह, जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर, प्रशांत बनर्जी, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.

 

सुशील व ममता मैराथन दौड़ के चैंपियन

क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव के तहत गुरुवार को जागो भारत मैराथन दौड़ का आयोजन किया. क्रीड़ा भारती के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव पाडिरेकर ने सुबह सात बजे शक्ति मंदिर से मैराथन दौड़ झंडा दिखाकर रवाना किया जो जोड़ाफाटक, धनसार होते हुए वापस शक्ति मंदिर पहुंचा. पुरुष वर्ग में गुरुनानक कॉलेज के सुशील मरांडी प्रथम रहे.

पीके राय कॉलेज के शेखर कुमार रे द्वितीय एवं शहीद शक्ति नाथ महतो कॉलेज बलियापुर के रोशन सिंह तृतीय आए. महिला वर्ग में बीबीएम कॉलेज की ममता कुमारी प्रथम, राजकमल स्कूल की चांदरी द्वितीय एवं राजकमल स्कूल की श्रेया सोनी तृतीय आयी. मौके पर क्रीड़ा भारती के केंद्रीय मंत्री, राजकमल स्कूल के प्राचार्य, शकुंतला मिश्रा, कौशल सिंह, लालबाबू विश्वकर्मा, तेजबहादुर सिंह, आशीष अग्रवाल, संजय शर्मा, चंद्रभान चौबे, धर्मेद्र सिन्हा, विजय बहादुर सिंह सहित सत्यम कुमार राय मौजूद थे.

 

कबड्डी में प्रो डेविल्स क्लब बना चैंपियन

क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव के तहत गुरुवार को गोल्फ ग्राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमें राजकमल ताइक्वांडो क्लब, प्रो डेविल्स, महुदा, सिंदरी, टुंडी सहित हाउसिंग क्लब की टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल में प्रो डेविल्स क्लब ने राजकमल
ताइक्वांडो क्लब को 62-51 से हराया. रेफरी की भूमिका रीतेश सिंह, धनंजय सिंह व विक्रम ने निभाई. प्रतियोगिता के संयोजक झारखंड सर्कल कबड्डी के दिनेश कुमार मंडल थे.

Web Title : KRIDA BHARTI MAHOTSAW ENDED WITH PRIZE DISTRIBUTION CEREMONY