मजदुर नेता के घर से पांच लाख की चोरी

पुटकी : मुनीडीह ओपी अंतर्गत बालूडीह स्थित श्रमिक कॉलोनी में बीती रात चोरों ने धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के सचिव अजरुन सिंह के बंद आवास का ताला तोड़कर घर से लगभग पांच लाख की संपत्ति चुरा ली.

घटना के समय घर के सभी लोग बोकारो अपने परिजन के यहां गए हुए थे. अजरुन सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह हमारी अनुपस्थिति में मेरा भांजा कतरास से मनसा पूजा का निमंत्रण देने मेरे क्वार्टर पर आया तो बाहर का दरवाजा खुला देख अंदर गया.

कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाकर आवाज दी, इसी बीच उसकी नजर कमरे के टूटे ताले पर गई. इसके बाद बालूडीह अपने क्वार्टर में पहुंचने पर चोरी होने की घटना की जानकारी हुई.

उन्होंने बताया की चोरों ने अलमारी व शोकेस तोड़कर उसकी तथा उनकी शादीशुदा पुत्री का जेवर समेत 35 हजार रुपये की चोरी की है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली.

Web Title : LABOUR LEADERS HOUSE TO STEAL FIVE MILLION