कोर्ट के डेट पर आये पत्नी ने पति को सरेआम पिटा

धनबाद : बुधवार को धनबाद फैमिली कोर्ट में डेट पर आये पति पत्नी के बिच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बाद में जब पति ने पत्नी के साथ बिताये कुछ पल के विडिओ वायरल कर देने की धमकी दी तो पत्नी ने वंही पति की छाते से पिटाई करनी शुरू कर दी.

पिटाई के बाद पत्नी पति को घसीटकर थाने ले जाने लगी लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर पति फरार हो गया. बताया जा रहा है की पांडरपाला की रहने वाली स्वीटी कुमारी ने सात साल पहले डुमरा भोजपुर के रहने वाले राजू सिंह से प्रेम विवाह किया था.

बाद में दोनों के बिच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने रिश्ता तोड़ लिया. इसके बाद मामला अभी फैमिली कोर्ट में चल रहा है. दोनों इसी मामले को लेकर कोर्ट पंहुचे थे.

स्वीटी ने बताया की राजू ने बिहार में दूसरी शादी कर ली है. और राजू अब उसके साथ बिताये कुछ पल के विडिओ वायरल कर बदनाम कर देने की धमकी दे रहा था. जबकि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है

Web Title : COURT DATE HUSBAND WIFE WERE PUBLICLY BEATEN