सर्वेश्वरी आश्रम में लोकार्क षष्ठी महोत्सव का आयोजन

धनबाद : अघोराचार्य बाबा किनाराय जी के जन्मोत्सव पर जय प्रकाश नगर स्थित सर्वेश्वरी आश्रम में लोकार्क षष्ठी महोत्सव का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रातः सुबह बाबा किनाराय जी की पूजा अर्चना की गई साथ ही भजन , आरती , सफल योनी का पाठ एवं भण्डारे का भी आयोजन हुआ.

सर्वेश्वरी आश्रम समिति के सदस्य भगवान तिवारी ने बताया कि अघोराचार्य का जन्म 17 वीं शताब्दी में हुआ था. उन्होने अपने जीवन काल में सदैव जन सेवा , जन कल्याण , समस्त मानव योनी के कल्याण का पाठ पढ़ाया. उनके विचारो पर चलकर निरंतर सर्वेश्वरी समूह समाजिक दायित्वो का निर्वाहन करते आ रही है.

Web Title : SRVESHWARI ASHRAM LOKARK SHASHTHI FESTIVAL