जीएनएम हाई स्कूल में छाता लगाकर पढ़े रहे बच्चे

कतरास : जीएनएम प्लस दो हाई स्कूल के जर्जर भवन में बच्चे छाता लगाकर पढ़ने को विवश हैं. आधे दर्जन से अधिक कक्षाओं की छत रिस रही है. बारिश समाप्त होने के बावजूद घंटों पानी का रिसाव होता है. इससे अस्त व्यस्त हालत में पठन पाठन हो रहा है.

प्राचार्य कक्ष, लेबोरेटरी, लाइब्रेरी सभी का वही हाल है. इसकी मरम्मत के लिए विभाग को पत्रचार किया गया. जनप्रतिनिधि को समस्या से अवगत कराया जा चुका है.

अभी तक किसी की दृष्टि इस विद्यालय की ओर नहीं हुई है. प्राचार्य चितरंजन कुमार पांडेय ने कहा कि 15 कमरे हैं सभी के छत से पानी रिस रहा है और धनबाद एचइ स्कूल में हुई छत गिरने की घटना दोहराई जा सकती है

Web Title : GNM HIGH SCHOOL CHILDREN IS READ BY UMBRELLA