बांसजोडा में स्कूल के छत का प्लास्टर गिरा, बाल बाल बचे बच्चे

लोयाबाद : धनबाद एचइ स्कूल में छत गिरने की घटना के बाद बांसजोड़ा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर भी बुधवार को गिर गया. इस घटना में छात्रएं बाल-बाल बची. छह दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण घटना घटी. घटना के बाद बच्चों को दूसरे कमरे में शिफ्ट कराया गया.

छत से बारिश का पानी टपकना लगातार जारी है. विद्यालय के पुराने भवन के पांचों कमरे व कार्यालय जर्जर है. बारिश शुरू होते ही कमरे में पानी टपकने लगता है. छात्र-छात्रओं को पठन पाठन में काफी परेशानी होती है.

बच्चे कमरे में इधर-उधर बैठकर पढ़ते हैं. यहां 8 वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है और करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं. जदयू के जिला महासचिव असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने कहा कि विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर है बच्चे जान हथेली पर रख कर शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं. विभागीय लापरवाही से भविष्य में कोई घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार अधिकारी होंगे

Web Title : BANSJODA SCHOOL DROPPED CEILING PLASTER NARROWLY SURVIVING CHILDREN