बस्ताकोला नोनिया टोला में गोफ बनने से दहशत

धनसार : झरिया धनबाद मार्ग पर बस्ताकोला नोनिया टोला के समीप बुधवार को एक गोफ बनने से हड़कंप मच गया. नोनिया टोला में लगे टेलीफोन के खंभे के स्थान पर ही गोफ हुआ. इससे खंभा झुक गया है.

हालांकि गोफ से गैस रिसाव नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौके पर एना कोलियरी के बीसीसीएल अधिकारी एसएस सिंह, विजय सिंह भी पहुंचे इनका कहना था कि बारिश के कारण मिट्टी बैठ गई है.और ये गोफ नहीं है.

बताते हैं कि इन दिनों झरिया-धनबाद मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जहां गोफ हुआ उससे कुछ कदम आगे ही तीन दिन पहले गोफ हुआ था. चार दिन पूर्व बस्ताकोला में सड़क के किनारे से गैस रिसाव हुआ था

Web Title : BECOMING PANIC COLA NONIA TOLA GOAF