सुदामडीह में विधायक ढुल्लू महतो का जोरदार स्वागत

झरिया : बाघमारा विधायक ढ़ुल्लु महतो का गुरूवार को झरिया अंचल के मोहन बाजार मे टाईगर फोर्स के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम का नेतृत्व सुभाष महतो कर रहे थे.

विधायक ने कार्यकर्ताओ को होली की शुभकामना दी और आम जनता के हित मे आंदोलन करने का आहवान किया.

मौके पर नागेन्द्र महतो हरी सिंह राहुल महतो प्रेम सिंह नवीन सिंह अरूण महतो हरेन्द्र महतो आदि थे. इसी तरह चासनाला मोड़ पर चिक्कु महतो के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने ढ़ुल्लु महतो का स्वागत किया. मौके पर राकेश महतो सोहन महतो उमेश महतो मोहन महतो अंषु महतो आदि थे.

Web Title : MLA DULHUL MAHATO WELCOME IN SUDAMDIH