आपसी विवाद में दो गुट आपस में भिड़े, पांच घायल

झरिया :  झरिया थाना क्षेत्र के ऐना कोलियरी मे गुरूवार को दो गुटो मे मारपीट हो गई. मारपीट की इस घटना मे दोनो ही पक्षो के पाच लोग घायल हो गए.

एक पक्ष के नकुल यादव का कहना था कि अजय भुईया राहुल एवं सुरज ने उनकी दुकान मे आज आग लगा दी थी. तत्काल उन्होने किसी तरह आग पर काबू पाया. आरोपियो से पूछने गए तो मारपीट कर बैठे. वही दूसरे पक्ष के अजय भुईया एवं अन्य ने भी झरिया पुलिस को लिखित आवेदन किया है.

जिसमे नकुल यादव पर मारपीट करने का आरेप लगाया हैं. दोनो ही पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ झरिया थाना मे शिकायत किया हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.

वहीं बस्ताकोला निवासी सुरेश यादव ने राईज एरिया निवासी बंटी दास एवं उसके पिता भोला दास के खिलाफ झरिया थाने में लिखित शिकायत किया है. आरोप लगाया है कि पिता-पुत्र ने घर में घुसकर मारपीट की एवं पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया. पुलिस मामले की छनबीन कर रही है.

Web Title : TWO FACTIONS CLASH WITH MUTUAL DISPUTE FIVE WOUNDED