सफाई के प्रति जागरूकता के लिए सांसद विधायक ने थामा झाड़ू

धनबाद : संकल्प प्रतिज्ञा फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को सरायढेला थाना मोड़ से स्टीलगेट तक सफाई का जागरुकता अभियान चलाया गया. इस सफाई अभियान में सांसद पीए सिंह, विधायक राज सिन्हा एवं पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता विशेष रूप से शामिल हुई.

सांसद व विधायक ने अपने हाथों से सफाई कर जागरुकता अभियान का आगाज किया. दोनों ने संकल्प प्रतिज्ञा फाउंडेशन की सराहना करते हुए धनबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील करते हुए कहा की ऐसे अभियान से आम लोगों में सफाई के प्रति जागृति लायी जा सकती है

Web Title : MP MLA JOINED THE AWARENESS OF CLEAN SWEEP