लोकसभा में सांसद ने उठाई गया पुल के चौड़ीकरण की मांग

धनबाद : धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने लोकसभा के सत्र में गयापुल के चौड़ीकरण की मांग उठाई. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसार्थी ने बताया कि लोकसभा के नियम 377 के अधीन सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री से अनुरोध किया कि धनबाद मुख्य शहर से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है. जो कोर्ट, कचहरी, रेलवे स्टेशन से होकर बोकारो, रांची, जमशेदपुर, औडीशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे कई बड़े राज्यों की ओर जाता है. यह मार्ग धनबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेलवे लाइन के नीचे बने गया पुल से भी गुजरता है, जो आज के यातायात की बढ़ती संख्या के मुकाबले बहुत ही संकीर्ण है.

इस कारण यहां हर समय यातायात की गंभीर समस्या बनी रहती है. अपने प्रतिवेदन में सांसद ने कहा कि इस कारण शहर में 16-16 घंटे बड़े वाहनों के लिए नो-इन्ट्री रहती है. उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ने झारखण्ड की राजधानी रांची में गया पुल के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से यहां की जनता यातायात से बहुत परेशान हो चुकी है.

Web Title : MP P.N. SINGH VOICED IN THE LOK SABHA WIDENING OF GAYA BRIDGE ISSUE