पीटा भी और पॉकेटमार बता पुलिस के हवाले कर दिया

धनबाद : इधर, धनबाद में धुनाई अभियान शुरू हो गया है. युवकों की टोलियां इस काम में यहां दिन रात लगी हुई है. पुलिस की लगातार गश्ती और टाइगर मोबाइल के रहते यह हो रहा है.

ऐसा ही एक सीन धनबाद कोर्ट रोड स्थित डी टी ओ कार्यालय के पास था. कुछ लोग एक युवक की जमकर धुनाई कर रहे थे.

उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कहा कि यह पॉकेटमार है.

जबकि, युवक लगातार कह रहा था  कि वह  निर्दोष है. वह किसी से मिलने के लिए डीटीओ ऑफिस के पास पहुंचा था. वह उसका इंतजार कर था.

इतने में उसकी धुनाई कर दी गयी, मौके पर पुलिस भी आ गयी.

Web Title : MAN BEATEN AND HANDED OVER TO POLICE