रविवार को होगी 51 जोड़ों की शादी

धनबाद : रविवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में एक साथ 51 जोड़े शादी के बंधन में बंध जाएंगे. सामुहिक विवाह कार्यक्रम में एक साथ 51 बारात आएगी और एक साथ एक मंच से 51 दुल्हनें अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी. सभी दुल्हनों को एक साथ एक मंच से विदा किया जाएगा. इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए सैकड़ों लोग भी होंगे.

इनके विवाह को यादगार बनाने के लिए 36 संस्थाएं जोर-शोर से लगी है. सर्वधर्म सामूहिक विवाह का नजारा अदभुत होगा. रविवार 17 जनवरी को रणधीर वर्मा स्टेडियम और न्यू टाउन हॉल 51 युवक और युवतियों के परिणय सूत्र में बंधने का साक्षी बनेगा. हिंदू लड़के और लड़कियों का विवाह जहां गायत्री परिवार के पंडित कराएंगे, वहीं मुस्लिम जोड़े के निकाह कराने के लिए मौलवी की व्यवस्था की गई है.

इसाई जोड़े की शादी करने की जिम्मेवारी फादर की होगी. गोल्फ ग्राउंड में पंडाल और स्टेज बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं पिछले साल जिनकी शादी हुई थी, उनका इस वर्ष सालगिरह भी मनाया जाएगा. खास बात यह है कि इस सामुहिक विवाह में आम लड़के और लड़कियों के साथ-साथ विधवा, विधुर और नि:शक्त जोड़े भी परिणय सूत्र में बंधेंगे.

यह आयोजन उनके मिलन का भी साक्षी बनेगा. जिस विधवा और विधुर का मिलन कराया जा रहा है उनके पति और पत्नी का निधन हो गया है. इसी तरह नि:शक्त जोड़े परिणय सूत्र में बंध कर एक नए जीवन की शुरुआत करेंगे. विवाह के दौरान कलाकारों द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं और दहेज हटाओ नाटक का मंचन किया जाएगा.

Web Title : MARRIAGE OF 51 COUPLES ON SUNDAY