धनबाद : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के फलस्वरूप धनबाद सांसद द्धारा आदर्श गांव बनाने हेतू गोद लिये गये गोविन्दपुर पंचायत के रतनपुर गांव में विकास के कार्यो में सिम्फर ने भी सीएसआर फण्ड के तहत सहयोग की हामी भरी है और इसी को लेकर सांसद ने आज सिम्फर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
सिम्फर की इस सहभागिता पर सांसद ने बधाई भी दी. बैठक में रतनपुर गांव को आदर्श गांव में तबदिल करने हेतू विकास के प्रस्तावित 36 योजनाओ के अलावे सिम्भर अपनी तकनीकी के माध्यम से विकास कार्यो को बढावा दे सके इसपर व्यापक चर्चा की गई जिसमें सिम्फर की ओर से बनाई जाने वाली टीम का गांव में जाकर सर्वे कार्य शुरू करने पर सहमति बनी.
इस सम्बन्ध में सांसद ने बताया कि सांसद आदर्श गांव योजना के तहत रतनपुर पंचायत के गांवों में 36 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं. अगस्त में ही इन योजनाओं पर काम शुरू हो जाना चाहिए था, पर अब तक नहीं हुआ है. उन्होने कहा कि एक मात्र पीएचडी विभाग ही है जो शौचालय निर्माण में तेजी लाई है जब्कि अन्य विभागो के कार्य संतोष जनक नही पाये गये है.