डीआरडीए सभागार में समीक्षा बैठक

धनबाद : डीआरडीए सभागार में उपायुक्त एदोडडे विभिन्न योजनाओ पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की साथ ही योजनाओ के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया. स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना में तेजी लाने, लाभूको का बैंको से आधार सिडिंग करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया.
बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, डीटीओ रविराज शर्मा, डीडीसी, गणेश कुमार, डीपीआरओ, रश्मि सिन्हा, एडीएम लॉ एण्ड आर्डर उपस्थित हुए.




Web Title : MEETING HELD AT DRDA HALL