झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

बरवाअड्डा: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन धनबाद इकाई की एक बैठक बुधवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढ़ाबा में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई.

संचालन शुशील कुमार चोरसिया ने किया. बैठक में आगामी माह हजारीबाग में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के पूर्व पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त ए दोड्डे से मिलकार पांच सुत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम सौंपा.

मांग पत्र में बिहार के पत्रकार धमेंद्र सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा देने, परिजनों के एक सदस्य को नौकरी, धमेंद्र के परिजनों को 25 लाख मुआवजा देने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, धनबाद प्रेस क्लब का निर्माण जल्द करने की मांग की गयी.

मौके पर सुरेष कुमार महतो, विद्युत वर्मा, आनंद पाठक, मधुसूदन चौधरी, हीरालाल पांडेय, सुरेष महतो, विमल चक्रवर्ती, प्रेम कुमार, अमित कुमार, प्रज्ज्वल भट्टाचार्य, राजकुमार मंडल, गुलाम मुस्तफा, सुनील कुमार, बिनोद रजक, फिरोज अंसारी, बिनोद कुमार रवानी समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.

Web Title : MEMBAER OF JJA HANDOVER DEMAND LETTER TO DC