नगर आयुक्त मनोज कुमार की निगम अधिकारियों के साथ बैठक

धनबाद : नये नगर आयुक्त मनोज कुमार ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. पदभार ग्रहण के बाद यह उनकी पहली बैठक थी. प्रधानमंत्री आवास योजना, इंजीनियरिंग, अमृत योजना और स्वच्छ भारत अभियान पर नगर आयुक्त ने अधिकारियो आवश्यक दिशा निर्देश दिये.बैठक के उपरांत नये नगर आयुक्त पत्रकारो से बातचीत में कहा कि नगर निगम की स्थिति भयावह है.

84 हजार 800 शौचालय निर्माण का लक्ष्य है जिसमें महज 50 प्रतिशत ही आवेदन अबतक जमा हुए है. एक सप्ताह कैंप लगाकर लाभूको का चयन किया जायेगा. सौ पब्लिक और सौ कंयुनिटी टायॅलट बनाने का है लक्ष्य जब्कि जिला प्रशासन और बीसीसीएल से अबतक एनओसी नही मिला है. उन्होने कहा कि छठ से पूर्व घाटो की सफाई कर ली जायेगी इसके लिए स्पेशल टीम गठित करके सफाई अभियान चलाया जायेगा.

 

Web Title : MUNICIPAL COMMISSIONER MANOJ KUMARS MEETING WITH MUNICIPAL OFFICERS