2017 तक नक्सलवाद का होगा समूल नाश – डीजीपी

धनबाद:  पारसनाथ पहाड़ , टुंडी , तोपचांची , मानियाडीह , पीरटांड़ डुमरी आदि थाना क्षेत्रों से उग्रवाद , नक्सलवाद का समूल नाश करना है और झारखण्ड पुलिस दिसंबर 2017 तक इस कार्य को पूर्ण करने का संकल्प लिया है.

उक्त बातें राज्य के डीजीपी ने कही. शुक्रवार को डीजीपी अपने दौरे में तोपचांची पहुँचे थे.

पिछले दिनों नक्सली हमले में मारे गए पुलिस मुखबरी मामले पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली साथ ही नक्सलियों से निपटने के दिशा में उठाये जाने वाले कारगर कदम पर दिशा निर्देश दिया.

पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ने आगे कहा कि नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस नए सिरे से कदम उठा रही है.

उनके समूल नाश के लिए पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की भूमिका की समीक्षा की जा रही है. हम सभी ने उग्रवाद , नक्सलवाद को जड़ से ख़त्म करने का संकल्प लिया है.

उग्रवादियों के रिश्तेदार भाई पत्नी के नाम से जहा भी जो भी संपत्ति है उसे जब्त किया जायेगा. नक्सलवाद के खात्मे के लिए उनसे पुलिस सीधे लोहा लेगी.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुंदन पाहन के सरेंडर के बाद अगर क्षेत्र में नक्सली वारदात बढे है तो पुलिस भी उन्हें मुँह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. नक्सली को गोली की भाषा में ही जवाब दिया जायेगा.

Web Title : NAXALISM WILL BE DESTROYED TILL 2017 – DGP