नीरज सिंह और रंजय हत्याकांड का एक साथ होगा उद्भेदन : डीआईजी

धनबाद : रंजय सिंह और नीरज सिंह हत्याकांड की जांच एकसाथ चल रही है और खुलासा भी साथ ही होगा क्योंकि पुलिस अभी तक यही मानकर अनुसन्धान कर रही है की नीरज सिंह हत्याकांड रंजय हत्याकांड का बदला है.

वैसे इन दोनों कांडों की जांच का नेतृत्व कर रहे एडीजी अजय कुमार सिंह ने पूर्व में ही कहा था की दोनों हत्याकांड की जांच साथ चल रही है और उद्भेदन भी साथ ही होगा.

रंजय सिंह की 29 जनवरी की शाम रघुकुल के नजदीक गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस नीरज सिंह हत्याकांड को उस वारदात का बदला मान रही है. दो वारदातें और इसमें मरने वालों का कनेक्शन बहुत कुछ साफ कर देता है.

 

रंजय के भाई संजय को पुलिस जेल भेज चुकी है. सिर्फ इतना ही नहीं जिन शूटरों को मुन्ना उर्फ डबलू मिश्र ने ही कुसुम विहार में किराए का मकान उपलब्ध कराया था, यह बात भी जांच में खुलकर सामने आ चुकी है.

डबलू मिश्र के बारे में बताया जा रहा है कि वह न सिर्फ रंजय के साथ उठता-बैठता था, बल्कि संजय के साथ भी उसकी ठीक-ठाक बनती थी. इससे पुलिस की शक की सूई नीरज हत्याकांड में संजय पर जाकर रूक गई है.

संजय को पूछताछ के लिए पुलिस जल्द रिमांड पर भी ले सकती है. दूसरी तरफ रंजय सिंह हत्याकांड में शक की सूई रघुकुल की तरफ है.

हालांकि डीआइजी रविवार को रघुकुल गए थे और नीरज सिंह की पत्नी समेत कई परिजनों से पूछताछ की थी. हालाकि रघुकुल में जाने की वजह बताने से डीआईजी ने कहा है कि पुलिस को कुछ जानकारियां मिलीं थीं, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस टीम रघुकुल गई थी.

अब देखना ये है की इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस कितना समय लेती है !

Web Title : NEERAJ SINGH AND RANJAY MASSACRE TOGETHER