महिला दिवस पर धनबाद महिला मंच ने दिया धरना


धनबाद : धनबाद कोयलांचल के सुदूर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में महिला हिंसा में बढोत्तरी सहित प्रधानमंत्री द्वारा सभी ग्रामीण महिलाओ के लिए शौचालय व आवास मुहैया के वादो को पूरा नहीं किये जाने के विरोध में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर धनबाद महिला मंच की महिलाओ ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया .


इस दौरान धरना पर बैठी महिलाओ ने राज्य सरकार व प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की एक तरफ जहां देश दुनिया में महिला दिवस मनाया जा रहा है वही जिस तरह से महिलाएं आज भी शोषित , पिडि़त हो मुल सुविधाओ से उन्हे वंचित रहना पड़ रहा तो ऐसी परिस्थिति में भारत देश में महिला दिवस मानाने का कोई औचित्य नहीं है क्योकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रो के महिला असहाय व असुरक्षित हैं जिनको देखने वाला कोई नहीं है आज भी महिलाएं शोषण और दोहन की शिकार हो रही है .


धरना की अध्यक्षता करते हुए अंजली कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वायदे जनता से किये वो अब भी धरातल पर दिख नहीं रहा है , चुनाव के दौरान पीएम ने सबको आवास का वादा किया था जो अब तक नहीं दिया गया है .

Web Title : ON WOMENS DAY THE WOMENS FORUM ENCOMPASS DHANBAD