बाइक-ट्रेलर की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

धनबाद : सड़कदुर्घटना में मंगलवार को जगदीश के समीप रोहित कुमार महतो की मौत हो गई. तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना की खबर मिलते ही बलियापुर थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बलियापुर गोविंदपुर मार्ग को किया जाम. सूचना पाकर बीडीओ, सीओ और पुलिस पहुंची. वार्ता के बाद सड़क जाम खत्म हुआ.

गोविंदपुरकुरची ग्राम के रोहित कुमार महतो अपने दोस्त अनिल महतो, विवेक महतो, सुरेश महतो के साथ बाइक (जेएच 10 के 7309) से बलियापुर खेलाय चंडी मेला देखने गए थे. मेला देखकर वापस घर लौट रहे थे. तभी गोविंदपुर मार्ग पर जगदीश के समीप ट्रेलर (एनएल 01 के 8889) की चपेट में गए. सभी घायलों को स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया गया. वहां पर रोहित कुमार महतो की मौत हो गई.

जबकि अनिल महतो, विवेक महतो, सुरेश महतो को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है. तीनों घायल की स्थिति चिंताजनक है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर जगदीश घटना स्थल पर बलियापुर-गोविंदपुर सड़क जाम कर दिया.

Web Title : ONE DEAD IN BIKE TRAILER COLLISION THREE INJURED