अवैध उत्खनन में महिला समेत तीन घायल

धनबाद : भौंरा ओपी क्षेत्र के 19 नंबर स्थित बंद बीएलए परियोजना में रविवार को अवैध कोयला उत्खनन के दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. उनके साथी इन तीनों को उठाकर भाग निकले. घायलों में जोड़ापोखर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला व दो पुरुष हैं. बताया गया कि महिला किसी अनिल नामक व्यक्ति की पत्नी है.

जबकि पुरुषों के नाम संजय व कमल बताये जा रहे हैं. जीएम आरबी कुमार के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों की टीम पहुंची. सुरक्षा कर्मियों ने घटना स्थल से एक सब्बल, एक बोरा व एक जोड़ी चप्पल बरामद की. जीएम ने कहा कि परियोजना में सीआइएसएफ को तैनात करायेंगे.

सुरक्षा कर्मी की गश्ती बढ़ाई जायेगी. सूत्रों का कहना है कि बंद परियोजना से रोज डंके की चोट पर कोयला उत्खनन होता है. डिगवाडीह के एक तस्कर के इशारे पर कोयला उत्खनन का काम हो रहा है. कोयला भागा आद्रा सवारी गाड़ी से बंगाल भेज दिया जाता है.

Web Title : THREE INJURED INCLUDING WOMAN IN ILLEGAL MINING