बैंक मोड़ तथा सरायढेला में एल.ई.डी. टीवी का ऑनलाइन उद्घाटन

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वकांक्षी डिजिटल इंडिया के तहत आज धनबाद स्थित बैंक मोड़ व स्टील गेट में एलईडी टीवी का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथो ऑनलाइन माध्यम से हुआ. राज्य व केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर प्रकार की योजना की विस्तृत जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्धेश्य से रांची के साथ -साथ धनबाद में भी बैंक मोड़ तथा स्टील गेट दो जगहो पर एलईडी टीवी का शुभारंभ किया गया है.

स्टील गेट में जिप अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई व बैंक मोड़ में आयोजित उद्घाटन समारोह में मेयर ने नारियल फोड़ टीवी स्क्रीन का विधिवत शुरुआत की. इस मौके पर धनबाद के मेयर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया के तहत आज से धनबाद की जनता केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगी साथ ही साथ धनबाद की जनता और लाभुक सीधे- सीधे अधिकारियो से अपना हक मांग सकेंगे.

 

Web Title : CM INAUGURATED ONLINE LED TV