धनबाद के सभी थानों के प्रभारी बदले

धनबाद : धनबाद में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से नाराज एसएसपी सुरेंद्र झा ने दो दिनों में धनबाद शहर के सभी थाना प्रभारियों को बदल दिया है. उन्होंने नए चेहरों को थानों की कमान सौंपी है.   कार्य में लापरवाही व लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने बरवाअड्डा थानेदार प्रदीप चौधरी को लाइन क्लोज किया.

गलफरबाड़ी थाना प्रभारी शंकर कुमार को उनकी जगह बरवाअड्डा थाना का प्रभारी बनाया गया है. धनबाद में अखिलेश्वर चौबे और सरायढेला में देवव्रत पोद्दार को थाना प्रभारी बनाने के बाद एसएसपी ने 13 अन्य थानों के भी प्रभारियों को बदल दिया.

इसमें शहर के बैंकमोड़ और धनसार थाना भी शामिल हैं. निरसा और गोविंदपुर प्रभारियों को भी बदला गया है.

बैंकमोड़ को पहला इंस्पेक्टर- परमेश्वर प्रसाद : बैंकमोड़-- शमीम अहमद, निरसा अंचल-अशोक सिंह , धनसार व  बैंकमोड़ अंचल- शैलेंद्र सिंह , सिंदरी व सिंदरी अंचल- शंकर कुमार , बरवाअड्डा- गजेंद्र कुमार पांडेय , बलियापुर -महेश्वर रंजन ,  बाघमारा- बंधनु उरांव: ईस्ट बसुरिया -मिचराय पांड्या,  धर्माबांध -नेहना टोप्णो: पंचेत -सुनील कुमार तिवारी: गो¨वदपुर -परमानंद यादव: घनुआडीह- ओपीसंजय कुमार: चिरकुंडा- थाना प्रभारी (अतिरिक्त प्रभार)

 4 इंस्पेक्टर व 7 दारोगा थाने में पदस्थापित

एसएसपी सुरेन्द्र झा ने चार इंस्पेक्टर व सात दारोगा को विभिन्न थाने में पदस्थापित किया है. एक सर्किल इंस्पेक्टर को भी थानेदारी मिली है. बैंकमोड़, धनसार, गोविंदपुर, निरसा, पंचेत, धर्माबांध, बाघमारा, घनुआडीह ईस्ट बसुरिया समेत विभिन्न थाने में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गयी है.

पुलिस केन्द्र से परमेश्वर प्रसाद को निरीक्षक सह थाना प्रभारी बैंकमोड़ बनाया गया है. धनसार थानेदार मो. शमीम को निरसा सर्किल इंस्पेक्टर के अलावा गोविंदपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सिंदरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को धनसार थाना प्रभारी के साथ बैंकमोड़ अंचल इंस्पेक्टर का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

निरसा इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह सिंदरी सर्किल इंस्पेक्टर बनाए गए है. इसके अलावा सात दारोगा को भी थानेदारी मिली है. गोविंदपुर में पदस्थापित बंधनु उरांव को ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी बनाया गया है.

ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी मिचराय पाडेया को धर्माबांध ओपी प्रभारी, बाघमारा थानेदार नेहना टोप्नो पंचेत ओपी प्रभारी, परमानंद यादव घनुआडीह ओपी प्रभारी व घनुआडीह थानेदार गजेंद्र पांडेय को बलियापुर थाना प्रभारी बनाया है. पुलिस केंद्र से महेश प्रसाद रंजन को बाघमारा थाना प्रभारी बनाया गया है. चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील तिवारी को गोविंदपुर थाना प्रभारी बनाया गया है. 

 

बदले गए सभी थाने के गार्ड

एसएसपी सुरेंद्र झा ने जिले के सभी थाने के गार्ड को एक थाने से दूसरे थाने में तबादला कर दिया है. तबादले की सूची जारी हो गयी है. इसके अलावा शहर के सभी टाइगर मोबाइल के जवानों को भी विभिन्न जगहों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. सभी टाइगर जवानों के तबादले की सूची बनकर तैयार है. 

 बरवाअड्डा थानेदार लाइन क्लोज 

बरवाअड्डा थानेदार प्रदीप चौधरी को एसएसपी सुरेंद्र झा ने लाइन क्लोज कर दिया है. गल्फरबाड़ी थानेदार शंकर कुमार बरवाअड्डा के नये थाना प्रभारी बनाये गए हैं.

 सीसीआर डीएसपी को ट्रैफिक का अतिरिक्त प्रभार 

ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की के तीन महीने के लिए प्रशिक्षण में चले जाने के बाद ट्रैफिक के कामकाज देखने के लिए सीसीआर डीएसपी रामचंद्र राम को अतिरिक्त प्रभार मिला है. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर सीसीआर डीएसपी सोमवार से ट्रैफिक डीएसपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं. इससे पूर्व निरसा डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ट्रैफिक डीएसपी का प्रभार संभाल रहे थे.

 

 

Web Title : POLICE IN CHARGE HAS BEEN INTERCHANGED IN DHANBAD