बेखबर बाइक चलाने वालों पर गिरी वाहन चेकिंग अभियान की गाज,दर्जनों बिना कागजात धराये,

धनबाद: शहर में दिनदहाड़े अपराधिक गतिविधियाँ बढ़ने के कारण  प्रशासन के तेवर बदले से नज़र आ रहे है दो पहिया वाहन से लूटपाट ,छिनतई ,की घटना रोज हो रही है. और इसने प्रशासन के नाक में दम कर रखा है. इसके  फलस्वरूप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इसमें बिना कागजात के वाहन को  रौंदने  वाले की खबर ली गयी. अपराधी तो पकड़ से बाहर रहे लेकिन बिना कागज़ात वालों की शामत आ गयी और दर्ज़नों गाड़ियां थाने  में लाकर खडी कर दी गयी. फिर क्या था रुहाई -दुहाई का दौर शुरू हो गया माफीनामों की झड़ी लग गयी लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और त्वरित कार्रवाई कर  निजी मुलचका पर चेतावनी देते हुए लोगों को छोड़ दिया गया.

Web Title : TWO WHEELERS CHECKING DRIVE ORGANISES.