मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

धनबाद : धनबाद-हावड़ा रेलखंड के अंडाल स्टेशन के पास शनिवार शाम चार बजे मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे अप और डाउन लाइनों पर परिचालन ठप हो गया. धनबाद, प्रधानखंता, कुमारधुबी, आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, पानागढ़ और हावड़ा स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया गया. घंटेभर बाद अप लाइन को क्लियर कर ट्रेनों को 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाया गया. इधर, विलंब से चल रही नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस धनबाद में शाम 05:30 से 07:30 बजे तक खड़ी रही.रांची-हावड़ा शताब्दी 05:30 बजे से 07:35 बजे तक रुकी रही.

धनबाद से शाम 04:25 बजे खुली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस को प्रधानखंता स्टेशन पर 30 मिनट के लिए रोका गया. फिर यह आसनसोल में भी डेढ़ घंटे रुकी रही. ब्लैक डायमंड समेत कई ट्रेनें दो घंटों की देरी से हावड़ा पहुंचीं. रेलवे के अनुसार, अप हावड़ा और कोलकाता राजधानी, शिप्रा, कोलफील्ड, दून, मुंबई मेल और जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित समय पर धनबाद पहुंचीं. रविवार सुबह तक मालगाड़ी के बेपटरी हुए डिब्बे को ट्रैक से हटा लिया गया. हादसे की जांच की जा रही है.

Web Title : OPERATING TRAINS AFFECTED DUE TO GOODS TRAIN CRASHED